केरल में कोरोना वायरस के 488 नए मामले, कुल संख्या साढ़े सात हजार के करीब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को सबसे ज्यादा 488 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 7,438 हो गए जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 29 हो गया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने से 234 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 416 मामले आए थे। तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में शुक्रवार को मौतें हुई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: NIA ने केरल में सोना तस्करी मामले अपने हाथ में लिया, प्राथमिकी दर्ज की

शनिवार को सामने आए नए मामलों में तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य में 3,965 मरीज बीमारी से ठीक हो गए हैं जिसमें से 143 को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं 3,442 लोगों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मामलों में 164 विदेश से लौटे हैं और 76 अन्य राज्यों से आए हैं। पिछले 24 घंटे में 12,104 नमूने लिए गए जबकि 1.82 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 3,694 अस्पताल में हैं।

520 लोगों को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक कुल 2.33 लाख नमूने लिए जा चुके हैं जबकि 6,449 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। राज्य में अभी 195 हॉटस्पॉट हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि तिरुवंतपुरम में एक त्वारित कार्रवाई टीम गठित की गई है, जिसमें पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। यह टीम कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित पूनतुरा में 24 घंटे काम करेगी।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...