NIA ने केरल में सोना तस्करी मामले अपने हाथ में लिया, प्राथमिकी दर्ज की

NIA

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले का संबंध विदेश से भारत में भारी मात्रा में सोने की तस्करी से है जिससे देश के आर्थिक स्थायित्व एवं उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा है और यह अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी कृत्य है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में एक राजनयिक बैग में 14.82 करोड़ रूपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर एक अहम महिला संदिग्ध समेत चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया। केंद्र ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभार’ को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को एनआईए को इस मामले की जांच की इजाजत दी थी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: सोना तस्करी मामले पर विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- UAE मिशन सीमा शुल्क विभाग के साथ कर रहा सहयोग

उन्होंने बताया कि इस मामले में सरिथ, स्वप्ना प्रभा सुरेश और संदीप नैयर तथा एर्नाकुलम के फजिल फारीद के नाम हैं और इसका संबंध पांच जुलाई को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोच्चि के सीमाशुल्क (रोकथाम) आयुक्त कार्यालय द्वारा 14.82 करोड़ रूपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती से है। अधिकारी ने बताया कि इसे संयुक्त अरब अमीरात के एक एक राजनयिक बैग में छिपाकर रखा गया था जिसे वियना संधि के तहत निरीक्षण से छूट प्राप्त था। अधिकारी के अनुसार सीमाशुल्क विभाग की प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि सरिथ ने पहले भी ऐसे कई खेप हासिल किये थे।

इसे भी पढ़ें: केरल में इस्तीफे की मांग के बीच CM विजयन ने सोना तस्करी मामले में जांच के लिए PM को लिखा पत्र

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले का संबंध विदेश से भारत में भारी मात्रा में सोने की तस्करी से है जिससे देश के आर्थिक स्थायित्व एवं उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा है और यह अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी कृत्य है। उन्होंने बताया कि चूंकि इस मामले के तार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हैं और प्रांरभिक जांच से खुलासा हुआ है कि सोने की तस्करी से प्राप्त पैसे का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता था। सीमाशुल्क विभाग ने कहा है कि उसे एक तस्कर गिरोह द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास में एक व्यक्ति के नाम का दुरूपयोग करने का संदेह है जिसे राजनयिक छूट प्राप्त है। बृहस्पतिवार को भारत ने कहा कि वहसंयुक्त अरब अमीरात को इस मामले की जानकारी दे रहा है और मिशन इस मामले की जांच कर रहे सीमाशुल्क अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़