केरल में कोरोना के 49 नये मामले, करीब 99 हजार लोग निगरानी में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए हैं जिनमें एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और हिरासत में रखे गए दोव्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 896 हो गई है जबकि करीब 99 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश में 359 लोग उपचाराधीन है। इसमें बताया गया कि नये मामलों में 18 वे हैं जो विदेश से आए हैं जबकि 25 हाल में दूसरे प्रदेशों (महाराष्ट्र से 17, तमिलनाडु से चार, दिल्ली और कर्नाटक से दो-दो) से आए हैं। प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ,छह अन्य लोग कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जिनमें तिरुवनंतपुरम का स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कन्नूर में हिरासत में रखे गए दो व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कासरगोड में सबसे अधिक 14 नये मामले सामने आए हैं। वहीं, कन्नूर में 10, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ में पांच-पांच, कोझिकोड में चार, पथनमथिट्टा और अलपुझा में तीन-तीन मामले, कोल्लम और कोट्टयम में दो-दो और इडुकी जिले में एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि अब तक 532 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें से 12 लोगों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि 359 लोग उपचाराधीन हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में 97,247 लोग बाहर से आए हैं जिनमें से हवाई मार्ग से 8,390, समुद्री मार्ग से 1,621, सड़क मार्ग से 82,678 और रेलमार्ग से 4,558 लौटे लोग शामिल हैं। सरकार के मुताबिक, राज्य में कम से कम 99,278 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: पिनराई विजयन सरकार के चार साल पूरे, बिना किसी जश्न के पांचवें साल की शुरुआत

इनमें से 98,486 गृह या संस्थागत पृथक-वास में रखे गए हैं। वहीं 792 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 152 लोगों को सोमवार को भर्ती कराया गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में अबतक 54,899 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 53,704 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में सबसे अधिक संक्रमित स्थानों (हॉटस्पॉट)के रूप में चिह्नित जगहों की सूची में चार और स्थानों को जोड़ा गया जिससे ऐसे कुल स्थानों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, कन्नूर में सबसे अधिक 77 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि पलक्कड़ में 53 और मामल्लापुरम में 48 उपचाराधीन मरीज है।

प्रमुख खबरें

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर जेवर विधायक का सख्त कदम, लापरवाही बरतने वालों अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा