मथुरा में महिला कांस्टेबल पर तेजाब फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

मथुरा।श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी संजय को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शुक्रवार शाम को पहले उसके एक साथी सोनू गिरफ्तार कर लिया था। जिससे मालूम चला कि घटना में चार नहीं, कुल पांच लोग शामिल थे लेकिन तेजाब संजय ने ही फेंका था, जबकि बाकी लोग कार में बैठे थे।

इसे भी पढ़ें: BJP स्थापना दिवस पर मोदी ने दी बधाई, कहा देश के लिये और काम करना चाहते है

गौरतलब है कि महिला कांस्टेबल नीलम शर्मा (26) बृहस्पतिवार को तड़के जब दमोदरपुरा के निकट स्थित किराए के मकान से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा ड्यूटी में जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी कि तभी उस पर कुछ लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया था। हमलावर कार से आए थे। इनमें से खुर्जा, बुलंदशहर के गांव बिजलीपुर निवासी संजय को नीलम पहचानती थीं। संजय ने ही कार से उतरकर उस पर तेजाब फेंका था। 

 

इसे भी पढ़ें: बदमाशों ने केंद्रीय मंत्री नड्डा के ओएसडी की कार लूटी, बाद में लावारिस मिली कार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद घायल होने पर पकड़ा गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ में पता चला है कि सोनू, हिमांशु और बॉबी के अलावा एक अन्य युवक किशन भी उन लोगों के साथ वारदात में शामिल था।

इसे भी पढ़ें: बिहार में रिश्वत लेने के जुर्म में मनरेगा अधिकारी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि संजय ने उन लोगों से कहा था कि अगर महिला सिपाही तेजाब हमले में किसी तरह बच भी जाती है तो उसे गोली मार देंगे लेकिन छोड़ेंगे नहीं। वह तो उसकी साथी सिपाही नीतू को भी मार डालने की बात कर रहा था।अब पुलिस इस मामले के बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

 

दूसरी ओर, पीड़ित महिला सिपाही के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से और कड़ी सुरक्षा की मांग की है। महिला सिपाही नीलम इस समय बेहद डरी हुई है। उसे डर है कि संजय उसे जिन्दा नहीं छोड़ेगा। एसएसपी ने पीड़ित सिपाही एवं उसके परिजनों को हरसंभव सुरक्षा देने का वादा किया है। 

 

प्रमुख खबरें

Article 370 हटने के बाद भी नहीं बदले Jammu-Kashmir के हालात, नौकरी के लिए तरस रहे राज्य के युवा

Ambala में बोले PM Modi, जब धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपता है, किसानों को लेकर भी कही बड़ी बात

Prime Minister के राम मंदिर पर बुलडोजर चलवाने के बयान पर Congress हमलावर, कहा - देश का गौरव कम कर रहे PM

Vat Savitri 2024: कब है वट सावित्री व्रत, जानें इसका महत्व और पूजा मुहूर्त