काबुल एयरपोर्ट पर फिर दागे गए 5 रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

By निधि अविनाश | Aug 30, 2021

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर 5 रॉकेट को दागने की कोशिश की गई। एयर डिफेंस सिस्टम ने रॉकेट को डायवर्ट किया गया। बता दें कि एक रॉकेट काबुल एयरपोर्ट के रिहायशी इलाके पर गिरा है। बता दें कि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह हमले सोमवार करीब 6.40 बजे सुबह हुए। रॉकेट हमले के होने से अलग-अलग जगह पर कई धुंआ देखने को मिला और कई जगह आग भी लगने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: काबुल एयरपोर्ट के पास एक और धमाका, भारी नुकसान की आशंका, आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था आगाह

हमला किसने कराया इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। एएफपी के मुताबिक, कूबुल एयरपोर्ट पर 5 रॉकेट दागे गए जिसे नाकाम कर दिया गया। इन हमलों को नाकाम करने के लिए अमेरिकी एंटी-मिसाइल सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक रॉकेट हमलों को नाकाम करने में एक गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana