मिजोरम में कोरोना के 50 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3710 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

आइजोल। मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,710 हो गयी। नये संक्रमितों में सीमा सुरक्षा बल के नौ जवान शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के लांगतलाई जिले में सबसे अधिक 22 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि आरटी—पीसीआर जांच में नौ संक्रमितों का पता चला जबकि 11 की जानकारी ट्रूनेट जांच से मिली।

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोरोना के 13 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,660 हुई

अधिकारी ने बताया कि एंटीजन जांच में 30 लोग संक्रमित पाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित होने वालों में सीमा सुरक्षा बल के नौ जवान, छह बच्चे एवं तीन बुजुर्ग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नये मरीजों में से 13 का यात्रा इतिहास रहा है जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 502 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,203 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल पांच लोगों की वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal