महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,027 नये मामले, 161 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,027 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमितोंकी कुल संख्या बढ़कर 17,10,314 हो गयी। वहीं, राज्य में 11000 से अधिक मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 161 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 44,965 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 11,060 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। इससे राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,62,342 हो गयी है। अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 1,02,099 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई शहर में कोविड-19 के 792 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,62,473 हो गयी है। महानगर मेंसंक्रमण से 22 और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,399 हो गयी।

प्रमुख खबरें

UP: कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने लगवाया रेबीज का टीका

Delhi में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने की खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं