पंजाब में कोरोना से 51 और मौतें, संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

पंजाब में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत होने से शुक्रवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,307 हो गई, जबकि 1,555 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 49,378 तक पहुंच गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना में 12 मौतें हुई हैं और बाकी मौतें बठिंडा, बरनाला, गुरदासपुर, कपूरथला और मोहाली सहित अन्य जिलों में हुई हैं। जालंधर में कोविड-19 के 211 मामले, गुरदासपुर में 182, लुधियाना में 140, पटियाला में 109 और फरीदकोट में 115 मामले आये हैं। संक्रमण से उबरने के बाद कुल 2,036 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से 33,008 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 15,063 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda

ऐसा क्या हुआ कि लंदन में लगने लगे मोदी-मोदी के नारे, भारतीय प्रवासियों के समर्थन भरी नजर आई सड़कें

हमारे साथ चुनाव लड़ा, वोट अपील की और फिर CM पद के लिए...जनता की सहानुभूति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को लेकर क्या कहा?