कर्नाटक में कोरोना के 5,172 नये मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 5,172 नये मरीजों के सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1.29 लाख हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 98 और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 2,412 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबक राज्य में 53,648 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिनमें से 3,860 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। विभाग के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में 73,219कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 602 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सामने आए संक्रमितों और मौतों के मामले में बेंगलुरु शहर शीर्ष पर रहा जहां 1,852 नये मामने आए जबकि 27 लोगों की मौत दर्ज की गई। अबतक बेंगलुरु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 57,396 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1,056 लोगों की मौत दर्ज की गई है। राजधानी में 37,760 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 338 आईसीयू में भर्ती है। वहीं 18,579 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें से 1,683 लोगों को शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को मैसुरु में 365, बेल्लारी में 269, कलबुर्गी-बेलगावी में 219-219, धारवाड में 184, हासन में 146, दक्षिण कन्नड में 139, उडुपी में 136, बगलकोटे में 134, विजयपुरा में 129, शिमोगा में 119, रायचूर में 109, दावणगरे में 108 और कोप्पल में 107 नये मामले दर्ज किए गए। 

इसे भी पढ़ें: Unlock 3 के पहले दिन देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 11 लाख के पार

बुलेटिन के मुताबिक इसके अलावा तुमकुरु, गडग, मांड्या, बेंगलुरु ग्रामीण, चिक्कबल्लापुरा, चित्रदुर्ग और अन्य जिलों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बेंगलुरु शहर के अलावा मैसुरु में नौ, दक्षिण कन्नड-धारवाड में आठ-आठ, उडुपी में छह, कलबुर्गी में पांच, बेलगावी-शिमोगा-दावणगेरे-बीदर में चार-चार लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई। यादगीर और चित्रदुर्ग में तीन-तीन, हासन-कोप्पल- तुमकुरु-गडग में भी दो-दो व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। बुलेटिन के मुताबिक मृतकों में छह की उम्र 30 से 40 साल के बीच थी जबकि 18 मृतकों की उम्र 50-60 के बीच थी। अन्य की उम्र 60 साल से अधिक थी। अधिकतर मृतकों को सांस लेने संबंधी समस्या थी। हालांकि, छह मृतक ऐसे हैं जिन्हें कोई बीमारी नहीं थी और न ही संक्रमण की वजह से कोई जटिलता उत्पन्न हुई थी।

प्रमुख खबरें

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार