केरल में कोरोना के 5,375 नए मरीज, 6151 मरीज स्वस्थ हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,375 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,08,357 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,151 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,902 मरीज उपचाराधीन हैं। यहां जारी एक बयान में मंत्री ने कहा कि 26 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2270 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

बयान के अनुसार राज्य में अबतक 63,21,285 नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमित होने की दर 9.14 प्रतिशत है। नए मरीजों में 48 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 114 लोग यात्रा कर राज्य लौटे हैं जबकि 4,596 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान मिले।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana