तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,546 नए मामले, ठीक होने की दर 90 प्रतिशत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 70 और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह लाख के और करीब पहुंच गई। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 90.50 प्रतिशत से अधिक है और इस महामारी से होने वाली मौत की दर 1.60 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 5,91,943 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से चेन्नई में 1,66,029 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, अब तक कोविड-19 से 9,453 मरीजों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में वर्तमान में 46,281 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 5,36,209 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Salman Khan Case में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, पूरा मामला रहस्यपूर्ण, जब सरकार बदलेगी तो...

कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव

पार्सल में मँगवाये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हुआ धमाका, बाप -बेटी की मौत

बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी, Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र