तेलंगाना में कोरोना के 5,892 नये मामले, 46 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 5,892 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 4.81 लाख के पार चले गए हैं जबकि 46 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,625 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,122 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। छह मई को रात आठ बजे तक के ब्यौरे देते हुए सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद महानगरपालिका (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 1,104 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 443 मामले रंगारेड्डी में और 378 मामले मेडचल मल्काजगिरि में मिले हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: देश में हालात चिंताजनक, मनोज झा का सवाल- क्या हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है?


राज्य में 73,851 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और बृहस्पतिवार को करीब 76 हजार नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,81,640 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,05,164 है। कुल मिलाकर करीब 1.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। बुलेटिन में बताया गया कि प्रति दस लाख में करीब 3.60 लाख नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से मौत की दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.1 प्रतिशत है। तेलंगाना में स्वस्थ होने वालों की दर 84.12 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 81.9 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya