देश में हालात चिंताजनक, मनोज झा का सवाल- क्या हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है?

Manoj Jha
अंकित सिंह । May 7 2021 4:38AM

देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं।

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। इस सबके बीच टीकाकरण की रफ्तार भी धीमी पर रही है। विपक्ष लगातार देश में कोरोना वैक्सीन की कमी की बात कर रहा है। राज्यसभ सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हालात चिंताजनक है। वैक्सीनेशन के जरिए हमने कई महामारियों को दूर किया हैं, इसके लिए दुनिया में हमारा नाम लिया जाता है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का निर्णय हमने लिया हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है?

आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़