रतलाम जिले में कीटनाशक पीने,फांसी लगाने और कुएं में डूबने से 6 मौतें

By दिनेश शुक्ल | Nov 21, 2020

रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कीटनाशक पीने से तीन एवं डूबने से एक व फांसी लगाने से दो की मौत के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। बाजना थाना पुलिस के अनुसार ग्राम खादन निवासी कालुराम पुत्र मानाजी,  निरू (17) पुत्र लालू मईड़ा निवासी साकड़ थाना सरवन ने गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवाई पीने से मौत हो गई। जबकि इसी थाना अंतर्गत 25 वर्षीय कुंवरीबाई पत्नी मानजी निनामा एवं हेवड़ाकला निवासी 24 वर्षीय सुनीता पत्नी लालसिंह खराड़ी की भी कीटनाशक दवाई  पीने से मौत हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वही जिले के जावरा शहर थाना अंतर्गत मिनीपुरा निवासी 55 वर्षीय मदन सिंह पुत्र नागू सिंह एवं बड़ावदा थाना अंतर्गत ग्राम आक्या परवल निवासी 40 वर्षीय भेरूलाल पुत्र दयाराम दमामी ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। तो दूसरी ओर जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम बामनखेड़ी निवासी 23 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस  ने इन आसामायिक हुई मौतों को लेकर जाँच शुरू कर दी है। 


प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया

Covaxin Vaccine पूरी तरह सुरक्षित है : Bharat Biotech

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा