मध्य प्रदेश के शिवपुरी में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Three people of same family died
दिनेश शुक्ल । Nov 21 2020 7:11PM

रात को उनकी बेटी नीतू खाने के लिए कुछ काम से नीचे के कमरे में पहुंची और लाइट जलाने के लिए स्वीच ऑन किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। बेटी की आवाज सुनकर मां कमलाबाई और पति मनोज ओझा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के लोहारपुरा मोहल्ला में  एक परिवार में बीती रात बिजली का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से  तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतकों में दो महिलाएं (मां-बेटी) और एक पुरुष (दामाद) शामिल हैं। देहात थाना पुलिस के अनुसार, नगर के लोहारपुरा मोहल्ले में रहने वाली काशीराम ओझा बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी कमलाबाई (55), उनकी पुत्री नीतू (30) और दामाद मनोज ओझा (35) निवासी नरसिंहगढ़ भी उनके साथ ही रहते थे।

 

इसे भी पढ़ें: कथित पत्रकार प्यारे मियां के इंदौर स्थित ऐशगाह को प्रशासन ने गिराया,मकान में मिला आपत्तिजनक सामान

हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ। परिवार के मुखिया काशीराम ने बताया कि वह ऊपर के कमरे में सो रहे थे। रात को उनकी बेटी नीतू खाने के लिए कुछ काम से नीचे के कमरे में पहुंची और लाइट जलाने के लिए स्विच ऑन किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। बेटी की आवाज सुनकर मां कमलाबाई और पति मनोज ओझा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़