आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6190 नये मामले, 35 संक्रमितों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

अमरावती।  आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6190 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 687351 हो गयी। इसी बीच प्रदेश में 35 संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5780 हो गई। प्रदेश में पिछले दो महीनों में यह पहला मौका है जब मंगलवार को संक्रमण दर 12 फीसदी से कम 11.99 फीसदी पर पहुंची है। प्रदेश में अब तक 57.34 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,22,136 हो गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9,836 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 35 अन्य मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5780 हो गई। प्रदेश में फिलहाल 59435 मरीजों का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा