झारखंड में 3 CISF के जवान सहित 64 कोविड-19 संक्रमित, कुल संख्या हुई 2490

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 64 नये मामले सामने आए जिनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,490 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 64 नये मरीज सामने आए हैं जिनमें रामगढ़ के पतरातू में एनटीपीसी विद्युत संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ के तीन जवान भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,490 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2426 हो गई

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सामने आए 64 नये मामलों में दो रिम्स में भर्ती दो मरीज भी शामिल हैं। रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि तीनों जवान बाहर से आने के बाद पृथकवास में थे और जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में 2,490 संक्रमितों में से 1,974 प्रवासी श्रमिक हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के अबतक 1,884 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके अलावा 591 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 15 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल 2730 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 64 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

माइकल क्लार्क ने मुंबई इंडियंस को दी सलाह, कहा- रोहित शर्मा को T20 WC से पहले ब्रेक की जरूरत