पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले, अब तक 36,648 लोग हो चुके संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 65 और मरीजों के सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 36,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, पुडुचेरी में अबतक 609 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 3,537 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 65 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले, अब तक 36,465 लोग हो चुके संक्रमित

कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में पुडुचेरी के विभिन्न अस्पतालों से 82 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्युदर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने की दर 96.70 प्रतिशत है। निदेशक ने बताया कि 65 नए मामलों में 32 पुडुचेरी में, 10 कराइकल, तीन यानम और 14 मरीज माहे क्षेत्र में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 602 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 35,437 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के नोएडा में सीवर के गड्ढे में गिरी गाय, बाहर निकाला गया

क्रूज जहाज से मादक पदार्थ मिलने के मामले में उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत दी

Prime Minister Modi 15 मई के बाद दिल्ली में चुनावी जनसभा कर सकते हैं

Lok Sabha Elections : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद 129 नामांकन पत्र खारिज किये