पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले, अब तक 36,648 लोग हो चुके संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 65 और मरीजों के सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 36,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, पुडुचेरी में अबतक 609 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 3,537 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 65 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले, अब तक 36,465 लोग हो चुके संक्रमित

कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में पुडुचेरी के विभिन्न अस्पतालों से 82 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्युदर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने की दर 96.70 प्रतिशत है। निदेशक ने बताया कि 65 नए मामलों में 32 पुडुचेरी में, 10 कराइकल, तीन यानम और 14 मरीज माहे क्षेत्र में सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 602 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 35,437 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!

BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें