गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 65 व्यक्ति गिरत्फ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2020

नोएडा। कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मंगलवार को 16 मामले दर्ज करके 65 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के मीडिया इकाई प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह धारा 144 एवं लॉकडाउन लागू है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 16 मामले दर्ज किये गए।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले, सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 612 वाहनों की जांच की। 191 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि एक वाहन सीज किया गया। उन्होंने बताया कि 200 जांच बिंदुओं पर बैरियर लगाकर पुलिस 24 घंटे जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले लोगों का प्रवेश जनपद गौतम बुद्ध नगर में बंद कर दिया गया है। जनपद के सभी प्रवेश बिंदु पर बैरियर लगाकर प्रवेश निषेध का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Gyan Ganga: श्रीराम जी की कथा का रसपान करके हम जीवन में आने वाले कष्टों को दूर कर सकते है

China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ

अमेरिका में स्कूल के पास हथियारबंद व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना के बाद पुलिस ने छात्र को गोली मारी

क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करेंगे आंद्रे रसेल, अविका गोर के साथ लगाएं ठुमके