उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 658 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 658 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,571 हो गई जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 250 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार ऋषिकेश स्थित एम्स में छह, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में तीन और दून मेडिकल कॉलेज तथा महंत इंद्रेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 588 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

बुलेटिन के अनुसार 658 नए मामलों में से देहरादून जिले में 179, हरिद्वार में 161, उधम सिंह नगर में 90, टिहरी में 64, अल्मोड़ा में 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ 11, पौड़ी और चंपावत में छह, चमोली में पांच और रुद्रप्रयाग में दो मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार अब तक राज्य में इस बीमारी से 12,524 लोग स्वस्थ हुए हैं और 62 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। इस समय 5,735 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal