छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले, आठ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए हैं तथा राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,91,484 हो गई है। राज्य में बुधवार को 94 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 556 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूर्ण किया है। इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 671 नए मामले आए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं


इनमें रायपुर जिले से 158, दुर्ग से 95, राजनांदगांव से 60, बालोद से 20, बेमेतरा से 14, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 14, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 26, गरियाबंद से आठ, बिलासपुर से 61, रायगढ़ से 11, कोरबा से 11, जांजगीर चांपा से 41, मुंगेली से छह, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 22, कोरिया से 18, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से 13, जशपुर से 24, बस्तर से आठ,दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से तीन, कांकेर से 10, बीजापुर से एक, और अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया। वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से सात और मरीजों की मौत, 258 नए मामले मिले


उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों का नमूना उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,91,484 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,80,166 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 7,791 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3,527 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,767 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 743 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

अंतरिम जमानत पर फैसला दिए बिना उठ गई बेंच, केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ये क्या हो गया?

सलमान खान के घर फायरिंग मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया

वीडियों देखें- Karan Johar, Sidharth Malhotra और Ranbir Kapoor सहित इन सितारों ने फैंस से किया लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह

सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार