24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 6,746 नये मामले, 121 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 6,746 नये मामले सामने आये और संक्रमण की दर 12.29 रही, वहीं संक्रमण से 121 और लोगों की मौत के बाद राजधानी में मृतक संख्या 8,391 पहुंच गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार शनिवार को दिल्ली में 54,893 नमूनों की जांच की गयी जिनमें 23,433 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को सामने आए थे जब 8,593 संक्रमितों का पता चला था। उस दिन 85 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: सीडीसी की अपील के बावजूद छुट्टियों में उड़ान भर रहे हैं अमेरिकी 

रविवार को संक्रमण से मृत्यु के 121 मामले दर्ज किये गये। पिछले 11 दिन में पांचवीं बार एक दिन में मृत्यु के मामलों की संख्या 100 से अधिक है। रविवार को इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 40,212 रही जबकि शनिवार को यह संख्या 39,741 थी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,29,863 पहुंच गयी है जिनमें से 4,81,260 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या रविवार को 4,697 हो गयी जो शनिवार को 4,633 थी। रविवार के बुलेटिन के अनुसार कोविड अस्पतालों में कुल बिस्तरों की संख्या 17,365 है जिनमें से 7,947 खाली हैं।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान का कबूलनामा, भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने रावलपिंडी एयरबेस को किया तबाह, 80 ड्रोन हमलों का दावा

Pausha Putrada Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को करें व्रत, जानें किस समय करें पारण, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

Dehradun में चीनी कहकर त्रिपुरा के छात्र को चाकुओं से गोदा, इलाज के दौरान मौत, पूर्वोत्तर में उबाल

Mumbai में व्यावसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं