उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए 68 फीसद मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार शाम छह बजे तक लगभग 68 फीसद मतदान हुआ। राज्‍य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बिजनौर में 73.30 प्रतिशत, गोंडा में 66.42, बदायूं में 73.57, आजमगढ़ में 63.59, लखीमपुर खीरी में 77.98, वाराणसी में 68, ललितपुर में 80.95, अमरोहा में 78.74, सुल्तानपुर में 64.50, मैनपुरी में 74.29, कन्नौज में 73.81, गौतम बुद्ध नगर में 75.32, मुजफ्फरनगर में 72.58, एटा में 73.24, प्रतापगढ़ में 60.06, इटावा में 74.22, चित्रकूट में 64.03, बागपत में 74.84 और लखनऊ में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री जगदीश राणा का निधन, लंबे समय से थे बीमार

दूसरे चरण का चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान हुआ। इनके अलावा दूसरे चरण में अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में भी वोट पड़े। पंचायत चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ जब सार्वजनिक जीवन में मुलायम सिंह यादव मतदान नहीं कर सके। वहीं, सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहा कि वह वोट नहीं डाल सके क्योंकि मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं था। द्विवेदी ने पीटीआई- को बताया कि उन्हें छोड़कर उनके परिवार के बाकी सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में था, यहां तक की उनकी दिवंगत मां का नाम भी सूची में था।

आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11,483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19,653 सीटों के लिए 85,232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14,897 सीटों के लिए 1,21,906 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,87,781 सीटों के लिए 1,30,305 प्रत्याशी मैदान में थे। गत 15 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में औसतन 71 फीसदी मतदान हुआ था। वर्ष 2015 में हुए पिछले पंचायत चुनाव में 72.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

घाटे में चल रही 2 कंपनियों के मर्जर का रिजल्ट 0 होगा, संजय निरुपम ने शरद पवार के कांग्रेस प्लान को लेकर साधा निशाना

Rahul Gandhi ने महिलाओं से किया वादा! सत्ता में आये तो गरीब औरतों को देंगे सालाना 1 लाख रुपये, पुरुषों को दी ये चेतावनी

रोजाना खाली पेट पियें मोरिंगा का पानी, मिलेंगे के गजब के फायदे

मिलावट का कहर, स्वास्थ्य के लिये जहर