Pune में क्राइम ब्रांच ने रेव पार्टी पर ने मारा छापा, पूर्व मंत्री Eknath Khadse के दामाद समेत 7 ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

By एकता | Jul 27, 2025

पुणे पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) ने शहर की एक रेव पार्टी पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। पुलिस को छापेमारी के दौरान पार्टी स्थल से कोकेन सहित कई नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।


पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी

रविवार सुबह पुलिस ने बताया कि पुणे शहर के पॉश खराडी इलाके में एक स्टूडियो अपार्टमेंट में रेव पार्टी चलने की सूचना मिलने पर अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी में गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी, 'हमें खराडी इलाके के एक अपार्टमेंट में रेव पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर हमारी अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की।' उन्होंने आगे बताया, 'छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं।' सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar में 65 लाख वोटर हुए 'लापता'? जानें क्यों सूची से हटाए जा रहे इतने नाम


प्रांजल खेवलकर कौन हैं?

प्रांजल खेवलकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की नेता एडवोकेट रोहिणी खडसे के पति हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, प्रांजल एक उद्यमी, समाजसेवी और डॉक्टर हैं। IMDb के मुताबिक, वह एक गतिशील व्यवसायी और निर्माता हैं। उन्होंने अपने बैनर समर प्रोडक्शंस के तहत जारी संगीत वीडियो 'ना होना तुमसे दूर' से मनोरंजन उद्योग में कदम रखा था। डॉ. खेवलकर डिजिटल परिदृश्य का लाभ उठाते हुए ओटीटी क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से अवसर तलाश रहे थे। उनके व्यावसायिक हितों में चीनी और बिजली उद्योग के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट भी शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: Haridwar Stampede । अफवाह बनी जानलेवा, मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान


एकनाथ खडसे की प्रतिक्रिया

पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी-अभी इस बारे में पता चला है और वे अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए, उन्हें ऐसी किसी घटना की आशंका थी। हालांकि, खडसे ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी तरह के गलत काम का समर्थन नहीं करते हैं और इस बात पर जोर दिया कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी