कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 7339 नये मामले, 9925 मरीज ठीक हुये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2020

बेंगलुरू।  कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,339 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में इस घातक वायरस के कारण 122 लोगों की मौत हो गयी। दूसरी ओर राज्य में 9925 मरीज ठीक हुये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि सोमवार को प्रदेश में 7,339 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,26,876 हो गयी है। सूबे में कोविड-19 के कारण 122 लोगों की मौत होने के साथ प्रदेश में वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 8,145 पर पहुंच गया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 9925 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को आये नये मामलों में से 2886 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 21 सितंबर की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 5,26,876 हो गये हैं। इसमें से 8,145 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,23,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब भी 95,335 मरीजों का इलाज चल रहा है और 94,526 मरीज पृथक—वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 809 गहन चिकित्सा इकाई में हैं।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav

Punjab: फिरोजपुर में बेअदबी मामले में19-वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar