कर्नाटक में 75 वर्षीय महिला की मौत, कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। हालांकि राज्य सरकार अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। राज्य के दो मंत्रियों ने कहा कि महिला की मौत के पीछे की वास्तविक वजह का पता तभी चल चल पाएगा जब उनकी अंतिम रिपोर्ट आ जाएगी। अगर इसमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो यह राज्य में वायरस से मौत का दूसरा मामला होगा। महिला हाल ही में सऊदी के मक्का से लौटी थी और वह चिकबल्लापुर के गौरीबिदानूर की रहने वाली थी और बॉरिंग अस्पताल में अपना इलाज करा रही थीं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की चर्चा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी लेकिन अभी अंतिम रिपोर्ट की प्रतीक्षा हो रही है।’’ इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने भी संदिग्ध तौर पर कोविड-19 से मौत होने के संबंध में ट्वीट किया था लेकिन कहा था कि अंतिम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक वजह की जानकारी मिल सकेगी। मंत्री ने बताया कि महिला को मधुमेह, सीने में दर्द और कूल्हे की हड्डी टूटने की शिकायत थी इसलिए जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह का पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार में फंसे झारखंड के 25 लोग, हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड केे मुख्यमंत्री CM से मांगी मदद

महिला का इलाज गौरीबिदानूर के एक अस्पताल के पृथक वार्ड में चल रहा था और बाद में उन्हें बेंगलुरु के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज में भेजा गया था। इसके बाद उन्हें कल बॉरिंग अस्पताल भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोविड-19 से 51 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान