असम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2025

असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का मतदान धुबड़ी, दक्षिण सालमारा-मनकाचर, गोलपाड़ा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजाई, नागांव, मोरीगांव और दरांग समेत कुल 13 जिलों में संपन्न हुआ।

इस चरण में कुल 91,31,127 लोग मतदान के पात्र थे जिनमें 44,99,952 महिलाएं थी। धुबड़ी जिले में सर्वाधिक 88.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि कामरूप (मेट्रो) में सबसे कम 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। दूसरे चरण में कुल 29,608 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जो 181 जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों, 87 अंचलिक परिषदों और 10,530 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव मैदान में थे।

चुनाव के पहले चरण का मतदान दो मई को 14 जिलों में हुआ था, जिसमें 70.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना 11 मई को होगी। अब तक जिला परिषद में 21, अंचलिक परिषद में 151 और ग्राम पंचायत वार्डों में 1,117 समेत कुल 1,289 सीटें निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े चार बजे समाप्त हुआ। हालांकि, जो मतदाता समय रहते बूथों में पहुंच गए थे, उन्होंने देर रात तक मतदान किया। राज्य के सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं और वहां स्थानीय स्तर पर स्वायत्त परिषदों के जरिए शासन किया जाता है।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी