केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले साल से 726.45 करोड़ रुपये अधिक है।वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उसे 7892.55 करोड़ रूपये मिले थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट 2020-21 में आवंटित कुल राशि में 8019.83 रुपये राजस्व श्रेणी के लिए आवंटित किए, जिनमें प्रशासनिक श्रेणी, सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ और पुनर्विकास एवं संचार नेटवर्क शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारों जरा सुन लो ! 2.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान

पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए 365.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें कार्यालय एवं आवासीय भवन परियोजनाएं शामिल हैं। निर्भया कोष के लिए 11.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana