डॉक्टर से 80 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2024

निवेश के बदले आकर्षक रकम वापस लौटाने का वादा कर 65 वर्षीय एक डॉक्टर से कथित तौर पर 80 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान उपनगरीय कुर्ला निवासी शरियार छत्रीवाला उर्फ शोएब मेमन के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने निवेश के नाम पर छह साल में अलग-अलग समय पर पैसे लेकर नासिक निवासी डॉक्टर घनश्याम वर्मा के साथ धोखाधड़ी की।

शिकायत में कहा गया है कि वर्मा ने रिश्तेदारों से पैसे भी उधार लिए और आरोपी को भुगतान करने के लिए अपना घर भी बेच दिया। अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ