तय समय पर होगी जेईई-मेन की परीक्षा ! 85 फीसदी उम्मीदवारों ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

By अनुराग गुप्ता | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही नीट अंडर ग्रेजुएट-2020 परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच जेईई मेन की 1 से 6 सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। लाखों छात्र सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपनी परीक्षाएं देंगे। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जबकि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जेईई परीक्षा टालने की अपील की है।  

इसे भी पढ़ें: NEET-JEE और GST के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगी सोनिया, आज करेंगी गैर NDA शासित राज्यों के CM से बात 

विपक्ष बनाएगी योजना

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को गैर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी। जिसमें जेईई मेन और नीट परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि विपक्ष सरकार पर परीक्षाओं को रद्द कराने का दवाब डालने की कोशिश करेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को साफ कर दिया है कि परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। जिसका मतलब है कि 1 से 6 सितंबर तक जेईई मेन और 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होगी।

ग्रेटा थनबर्ग ने परीक्षा टालने का किया समर्थन

स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए भारत में होने वाली जेईई मेन और नीट का परीक्षाओं को टालने का समर्थन किया है। ग्रेटा थनबर्ग ने कहा कि यह बहुत अनुचित है कि कोरोना महामारी के समय छात्रों को परीक्षाओं में बैठके के लिए कहा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, JEE, NEET परीक्षाओं में हस्तक्षेप की मांग की 

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत अनुचित है भारत के छात्रों को ऐसे समय में परीक्षा में बैठने के लिए कहा जा रहा है जब कोविड-19 महामारी के साथ लाखों लोग बाढ़ से भी प्रभावित हैं। इसी के साथ उन्होंने #PostponeJEE_NEETinCOVID का जिक्र करते हुए कहा कि मैं स्थगित करने के समर्थन में हूं।

इसे भी पढ़ें: सरकार को NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर छात्रों की चिताओं पर विचार करना चाहिए: राहुल गांधी 

85 फीसदी एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड

एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त को शाम 5 बजे तक जेईई मेन के करीब 85 फीसदी उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। इसके अलावा कुल 320 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा के लिए अपने शहर को बदलने का अनुरोध किया है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तय समय पर ही परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा। इस बार 9.5 लाख से अधिक जेईई मेन और नीट में 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दिखाई देंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की