बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चलाया गया तलाशी अभियान, बॉम स्क्वाड ने की चप्पे-चप्पे की जांच

By अनुराग गुप्ता | Jul 28, 2022

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात फोन आया। जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अज्ञात फोन के जरिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि फोन पर मिली धमकी अफवाह साबित हुई।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में DSP की हत्या के बाद अब रांची में महिला सब-इंस्पेक्टर को वैन ने कुचलकर उतारा मौत के घाट 

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात का फोन आया। पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल अफवाह साबित हुई है।

बम निरोधक दस्ते ने की जांच

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई। अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के तत्काल बाद तलाशी अभियान चलाया गया और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच की। इस दौरान एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का भी माहौल देखने को मिला लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने परिस्थितियों को संभाल लिया और अब फोन कॉल की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत