Kerala के मुख्यमंत्री विजयन की अगुवाई में एक प्रतिधिनिमंडल अमेरिका, क्यूबा के लिए रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2023

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई में राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और क्यूबा की आठ दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर और राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल भी शामिल हैं। ये लोग ‘लोक केरल सभा’ के अमेरिकी क्षेत्रीय सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम इन आरोपों के कारण विवादों में घिर गया था कि मुख्यमंत्री के पास खड़े होने अथवा बैठने के लिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Extortion and bribery case: अदालत ने समीर वानखेडे की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि 23जून तक बढ़ाई

विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा था कि यह राज्य के लिए ‘‘शर्म की बात है’’ किलोक केरल सभा के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के पास बैठने या खड़े होने के ‘‘प्रस्ताव’’ के तौर पर 25,000 अमेरिकी डालर से लेकर 100,000 अमेरिकी डालर तक की राशि ली जा रही है। लोक केरल सभा नौ, 10 और 11 जून को न्यूयॉर्क में होने जा रहा प्रवासी केरल वासियों का सम्मेलन है। सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों को खारिज किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विजयन 14 जून तक अमेरिका में रहेंगे और इसके बाद वह न्यूयॉर्क से क्यूबा की राजधानी हवाना के लिए रवाना होंगे। बयान में विजयन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।।

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी