प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट,स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

By सुयश भट्ट | Sep 09, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के 53 ई.एफ.ए(Education For All) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करके दी है।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में बढ़ता जा रहा है डेंगू का प्रकोप,चिकनगुनिया के भी मिल रहें है मरीज,स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता 

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ”प्रदेश के 53 ई.एफ.ए (एजुकेशन फ़ॉर आल) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक के ज्ञान के साथ भविष्य में वैश्विक स्तर पर आई.टी. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

इसे भी पढ़ें:शिवराज सरकार ने लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने का लिया निर्णय, सांसद ने बताया इसे वाजिब,कांग्रेस ने किया पलटवार 

उन्होंने आगे लिखा कि  ”ई.एफ.ए. स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट और राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के बीच एमओयू साइन हुआ है”।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान