शिवराज सरकार ने लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने का लिया निर्णय, सांसद ने बताया इसे वाजिब,कांग्रेस ने किया पलटवार

Sadhvi pragya singh
सुयश भट्ट । Sep 8 2021 5:02PM

सांसद ने कहा कि सरकार के निर्णय में मैं भी उनके साथ हूं। कोरोना के चलते जिस तरह से आर्थिक स्थिति डगमगाई है उसका रूप दूषित नहीं करना चाहिए। लेकिन लॉटरियां यहां कई प्रकार की चलती हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में सूबे की शिवराज सरकार ने लॉटरी और सट्टे को वैधानिक करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वाजिब बताया है। सांसद ने कहा कि सरकार की नीतियां हैं, जिसमें समाज का लाभ हो वो कार्य वो प्रारंभ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस ने शुरू की जन आक्रोश यात्रा,बड़ी संख्या में में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सांसद ने कहा कि सरकार के निर्णय में मैं भी उनके साथ हूं। कोरोना के चलते जिस तरह से आर्थिक स्थिति डगमगाई है उसका रूप दूषित नहीं करना चाहिए। लेकिन लॉटरियां यहां कई प्रकार की चलती हैं। केवल नाम उसका लॉटरी दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा है जिसमे समाज का लाभ हो, धनोपार्जन कर सकें समाज अच्छे से जीवन यापन कर सके,ऐसा कार्य हमेशा करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, आरोपी हुआ गिरफ्तार 

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है।मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ट्वीट कर कहा कि संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में मप्र सरकार द्वारा निर्मित तकनीकी कारणों से बरी किन्तु मालेगांव ब्लास्ट में आज भी आरोपित भगवाधारी सांसद प्रज्ञासिंह राज्य में सट्टे-जुंए को सामाजिक व धनोपार्जन का कारक बता,उसकी वकालात कर रही हैं! वैश्यावृति भी वैध करवा दीजिये,राजस्व मिलेगा!!

All the updates here:

अन्य न्यूज़