डलास में तूफान के दौरान क्रेन गिरने से एक महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

डलास। डलास में तूफान के दौरान तेज हवाओं के चलते, इमारत के निर्माण के लिए उपयोग की जा रही एक क्रेन गिर गयी जिससे एक महिला की मौत हो गई और कम से कम छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। डलास फायर-रेस्क्यू के प्रवक्ता जेसन इवांस ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि क्रेन गिरने के बाद एलेन सिटी लाइट्स इमारत की तलाशी के दौरान रविवार को एक महिला का शव मिला।

इसे भी पढ़ें: आज भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं, दिनभर जारी रहेगा लू प्रकोप

इवांस के अनुसार, इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या अधिक लोग चोटिल हुए या मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इमारत को भी हादसे में नुकसान पहुंचा है।’’

इसे भी पढ़ें: अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा लू का कहर, जानें उससे बचने के उपाय

इवांस ने कहा है कि घायलों में से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है। तीन को गंभीर चोटें आई हैं और एक को मामूली चोट आई। इस व्यक्ति को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana