आदित्य ठाकरे ने बागियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- भागने वाले शिवसेना को खत्म करना चाहते थे

By अभिनय आकाश | Jul 04, 2022

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है कि जो भाग गए वे शिवसेना को खत्म करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि विद्रोह करने वाले विधायक सूरत, गुवाहाटी और गोवा में रहे, लेकिन हम देखेंगे कि जब वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाते हैं । फिर वो लोगों का सामना कैसे करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे सरकार को ममता बनर्जी ने बताया अवैध, कहा- विधायकों को पैसे के अलावा और भी 'कुछ' दिया गया था

आदित्य ठाकरे ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि कल हुआ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कानूनी नहीं था क्योंकि हमारा व्हिप आधिकारिक था, और अगर यह वही रहता है तो हम इसे अदालत में साबित करेंगे। इससे पहले विधानसभा के स्पीकर के चुनाव के वक्त विधानसभा स्थित शिवसेना के दफ्तर को सील कर दिया गया। नोटिस में लिखा गया कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है। विधानसभा पहुंचने के बाद शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने विधानसभा में शिवसेना विधायक दल का कार्यालय बंद कर दिया है। हमें सदन में एक साथ जाना है, कार्यालय की चाबियां हमारे पास हैं। उन्होंने हमारे कुछ विधायकों को बंद रखा था। 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू