एकनाथ शिंदे सरकार को ममता बनर्जी ने बताया अवैध, कहा- विधायकों को पैसे के अलावा और भी 'कुछ' दिया गया था

Mamata
creative common
अभिनय आकाश । Jul 4 2022 1:44PM

ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आपके लिए बुलडोजर बनेंगे। आप सत्ता के अपने ज़बरदस्त दुरुपयोग से लोगों को बुलडोज़ कर सकते हैं, आप लोकतंत्र को बुलडोज़ कर सकते हैं। लेकिन अगले चुनाव में बीजेपी बनाम देश की जनता होगी और जनता लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी को बुलडोजर करेगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बयान दिया है। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने शिंदे सरकार को अवैध बताते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अवैध है। उन्होंने महाराष्ट्र जीता है लेकिन लोगों का दिल नहीं जीता है। उद्ध सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों को पैसे के अलावा और भी बहुत कुछ दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: CM ममता बनर्जी के आवास पर सुरक्षा में चूक हुई, आवास में घुसने वाला गिरफ्तार

ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आपके लिए बुलडोजर बनेंगे। आप सत्ता के अपने ज़बरदस्त दुरुपयोग से लोगों को बुलडोज़ कर सकते हैं, आप लोकतंत्र को बुलडोज़ कर सकते हैं। लेकिन अगले चुनाव में बीजेपी बनाम देश की जनता होगी और जनता लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी को बुलडोजर करेगी। उनके पिछले बयान के बारे में पूछे जाने पर कि अगला चुनाव भाजपा बनाम देश के लोगों का होगा, ममता बनर्जी ने विस्तार से कहा, “2024 के चुनाव में लोग सरकार चुनने के लिए वोट नहीं देंगे, बल्कि विरोध करने के लिए वोट देंगे। यह एक चुनिंदा वोट नहीं होगा, बल्कि एक अस्वीकार वोट होगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने द्रोपदी मुर्मू की जीत की संभावनाओं को स्वीकारा, बोलीं- भाजपा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा से पहले नहीं की चर्चा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बोलते हुए, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के दौरान असम में डेरा डाले हुए शिवसेना के बागी विधायकों को "अन्य चीजों" के साथ-साथ भाजपा द्वारा पैसा मुहैया कराया गया था। उसने यह बताने से इनकार कर दिया कि ये "अन्य चीजें" क्या हो सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़