AAP ने अमरिंदर सिंह के घर की बिजली काटने की दी धमकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य सरकार द्वारा निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद समझौते रद्द नहीं करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर की बिजली आपूर्ति काटने की धमकी दी। आप सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निजी बिजली कंपनियों के साथ गुप्त सांठ-गांठ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “इसीलिए राज्य सरकार ने तीन साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद भी ना तो बिजली कंपनियों के खातों का ऑडिट किया और न ही समझौते रद्द किये।”

इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह के साथ दोपहर में बैठक करेंगे अरविंद केजरीवाल

मान ने एक बयान में कहा, “अगर अमरिंदर सिंह की सरकार ने मौजूदा विधानसभा के बजट सत्र में निजी बिजली कंपनियों के साथ पिछली बादल सरकार द्वारा किए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) रद्द नहीं किए तो आम आदमी पार्टी 16 मार्च को अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित मोती महल का बिजली कनेक्शन काटने को मजबूर हो जाएगी।”बयान में यह भी कहा गया कि इस मामले में यह निर्णय पार्टी की मुख्य समिति का है।

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन