विराट कोहली को लेकर एबी डीविलियर्स का खुलासा, बोले- मैं शुरुआत में उसे पसंद नहीं करता था

By Kusum | May 15, 2025

दिग्गज  एबी डीविलियर्स ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में विराट कोहली पंसद नहीं थे और आईपीएल में आरसीबी में मिलने के बाद ही वे उनके दोस्त बने। डी विलियर्स ने ये खुलासा विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद किया। कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगाया। डी विलियर्स ने बताया कि वह कोहली को उनके कॉम्पिटेटिव रैवेये की वजह से पंद नहीं करते थे क्योंकि वह भी वैसे ही थे। 

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि कोहली एक कठिन प्रतिद्वंद्वी थे और उनके खिलाफ खेलना उनके लिए कठिन था क्योंकि वे बहुत तीव्रता से प्रतिस्पर्धा करते थे। 


आईसीसी से एबी डीविलियर्स ने कहा कि, विराट मेरा क्रिकेट वाला भाई है। जब मैंने उसे जाना, तब मैं उसे धीरे-धीरे काफी पसंद करने लगा। उसके खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है। तो जब मैं उसे नहीं जानता था तब मैं उसे पसंद नहीं करता था, क्योंकि वह बहुत बेहतरीन व प्रतिस्पर्धी था। वह बिल्कुल मेरी ही तरह था। मैं भी फील्ड पर बहुत प्रतिस्पर्धी होता था। हमें जीतना बहुत पसंद है और हमें टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक देना बेहद पसंद है। 


उन्होंने कहा कि, अगर कोई हमें चैलेंज करता है, तो हमारा आक्रामक रवैया निकलकर सामने आता है। फिर मैंने विराट कोहली को आरसीबी में खेलते हुए जाना। हम फैमिली फ्रेंड्स बन गए। हम भाई की तरह बन गए। जब हम साथ खेलते थे, तो एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते थे। उसके साथ बिताए एक-एक पल को मैं इंजॉय करता हूं। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में उथल-पुथल के बीच ISI ने बनाई खतरनाक योजना! भारत में लाखों लोगों को धकेलने की तैयारी

JF-17 को लेकर 4 बिलियन डॉलर की सौदेबाजी, लीबिया और पाकिस्तान में बहुत बड़ी डील!

जर्मनी में सरकार पर राहुल गांधी के बिगड़े बोल, बीजेपी ने कहा- भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जाते हैं विदेश

Prabhasakshi NewsRoom: India में US और Chinese Embassy ने VISA को लेकर जो कहा है उससे भारतीयों पर बड़ा असर पड़ने वाला है