बांग्लादेश के खिलाफ भारत ए की अगुवाई करेंगे अभिनव मुकुंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2017

नयी दिल्ली। तमिलनाडु के कप्तान अभिनव मुकुंद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में 14 सदस्यीय भारत ए टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में हरफनमौला जयंत यादव भी शामिल है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी। यह मैच उनके लिये बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले फिटनेस टेस्ट की तरह होगा। 

 

हार्दिक पंड्या भी अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे। टीम में रणजी ट्राफी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रियांक पांचाल और सर्वाधिक विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम शामिल हैं। इस टीम में तीन विकेटकीपर ईशान किशन, रिषभ पंत और नितिन सैनी है। मुंबई के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को फिर मौका मिला ह।

 

टीम: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, ईशांक जग्गी, रिषभ पंत, ईशान किशन, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अनिकेत चौधरी, सीवी मिलिंद, नितिन सैनी।

प्रमुख खबरें

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी

केंद्र सरकार गरीबों से भोजन छीनने के लिए वीबी-जी राम जी अधिनियम लाई: CM Mann