दूसरे क्षेत्रों के लोगों को स्वीकारना और सम्मान करना राष्ट्रीय अखंडता का सूत्र है: रिजिजू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पूर्वोत्तर के लोगों के सशक्तीकरण के लिए एकीकरण की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि दूसरे क्षेत्र के लोगों को स्वीकारना और उनका सम्मान करना राष्ट्रीय अखंडता का सूत्र है। ‘बड़े शहरों में पूर्वोत्तर की महिलाओं को पेश आ रही चुनौतियां’ विषय परराष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में रिजिजू ने यह भी कहा कि गैर सरकारी संगठनों को भी इस क्षेत्र के लोगों का सशक्तीकरण करने के उपायों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के लोगों को यह समझना होगा कि जब तक हम खुद पहल नहीं करेंगे और दूसरे क्षेत्रों के लोगों का स्वागत नहीं करेंगे, तब तक सरकार की मदद और प्रधानमंत्री की ओर से पूरा ध्यान देने के बावजूद हम जमीन पर कोई असाधारण परिवर्तन नहीं कर सकेंगे।’’ खेल एवं युवा मामलों के मंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग से आग्रह किया कि वह नस्ली और सामाजिक भेदभाव की सोच के खिलाफ और लड़ाई लड़े। 

इसे भी पढ़ें: खेल मंत्री रीजीजू ने कहा, लॉस एंजिल्स ओलंपिक पदक तालिका में भारत टॉप 10 में रहेगा

उन्होंने राज्य सरकारों का आह्वान किया कि वे पूर्वोत्तर क्षेत्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि घरेलू हिंसा और शिक्षा एवं जागरुकता का अभाव कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनका पूर्वोतर की महिलाएं सामना कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज