महिला पहलवान की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2023

हरियाणा में जींद जिले के सदर थानाक्षेत्र में एक महिला पहलवान की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप देने और उसे सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि मामले के सिलसिले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

खुंडिया के अनुसार, सदर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी व महिला पहलवान की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप दे दिया और फिर उसे फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया मंच पर ‘वायरल’ कर दिया।पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि इसके जरिये उनकी बेटी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी कानून के तहत एक मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामले में बरवाला के रहने वाले अमित उर्फ रावण नाम के व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया मंच पर अपने फॉलोअर की संख्या बढ़ाने के लिए तस्वीर को संपादित कर उस पर डाला था। खुंडिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त