Pune में कार से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश करने का आरोपी हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2024

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को सोमवार देर रात अपनी कार से टक्कर मारकर एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास के आरोप में हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना देर रात करीब एक बजे पिंपरी इलाके में हुई जब आरोपी को पता चला कि पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुशील काले के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि उसे पता चला था कि पिंपरी के एक इलाके में पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा था। पिंपरी चिंचवड पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपी वहां गया और पीड़ित को अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया।

पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य