दलित बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2025

बहराइच जिले की एक अदालत ने 11 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामलों की विशेष अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीप कांत मणि ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि पूरी राशि पीड़िता को उसके चिकित्सा खर्च के लिए दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव आराजीजोत केशव के निवासी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के घर पर 19 अप्रैल 2024 को मांगलिक कार्यक्रम था जहां साफ-सफाई के लिए उसने दलित बच्ची को बुलाया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान ही कृष्ण मुरारी ने बच्ची से दुष्कर्म।

पीड़िता की मां की तहरीर पर 22 अप्रैल 2024 को आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता (पाक्सो) संत प्रताप सिंह व अभियोजन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 24 मई 2024 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा को आजीवन कारावास तथा एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई