उत्तर प्रदेश: दो घंटे में ही गिरफ्तार हुआ महंत की हत्या का आरोपी, जानिए पूरा मामला

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 09, 2021

गोरखपुर। देश में साधुओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के पालघर के बाद देश के कई हिस्सों से साधुओं पर हमले और उनकी हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आया है। जहां एक महंत की हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। महंत के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में यह बात पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसे भी पढ़ें: बेलघाट में सपा समर्थकों ने किया पथराव, धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता

दो घंटे में ही पुलिस ने सुलझाया मामला

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महज दो घंटे में ही पूरे मामले को खुलासा कर दिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि यह मामला असमोली थाने का है। असमोली थाने के शिव मंदिर में महंत की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। महंत की हत्या की सूचना बहुत जल्द ही आग की तरह फैल गई। मामले में एएसपी, डॉग स्क्वॉड समेत फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर के 2 ठेकेदारों ने नगर निगम को 2 लाख रूपए का डिमाण्ड ड्राफ्ट दिया 

बदला लेने के लिए की महंत की हत्या

वारदात पर पुलिस का कहना है कि सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस ने खुलासा किया कि महंत का आरोपी मोनू से झगड़ा हुआ था। महंत पर आरोप है कि उसने मोनू को अपमानित किया था और इसी का बदले लेने के लिए आरोपी ने महंत की हत्या करने की ठान ली थी। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मोनू मंदिर में घुसा और धारदार लोहे की रॉड से महंत के सिर पर कई वार किए और हत्या करने के बाद रॉड को पास के ही तलाब में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गया।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी