गोरखपुर के 2 ठेकेदारों ने नगर निगम को 2 लाख रूपए का डिमाण्ड ड्राफ्ट दिया

नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि इस धनराशि से स्वास्थ्य विभाग नगर निगम, गोरखपुर के ड्राइवर, सफाई कर्मचारियों आदि के हितों में व्यय करते हुए उन्हें सफाई से सम्बन्धित सुरक्षा किट, स्वच्छता के प्रहरी के रूप में अंग वस्त्र आदि दिया जाए।
गोरखपुर। महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में सभी पार्षदगण, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक, सफाई सुपरवाइजर द्वारा गोरखपुर में कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम गोरखपुर में सफाई कर्मचारियों आदि के द्वारा वृहद सैनेटाइजेशन कराया गया। महानगर को स्वच्छ रखने में अच्छी सफाई आदि के कारण इस महामारी से महानगरवासियों को अत्यधिक राहत मिली है। नगर निगम सफाई कर्मचारियों आदि के अच्छे कार्य से प्रभावित होकर कान्टीनेन्टल स्टील वर्क, गवर्नमेंट कांट्रेक्टर के प्रोपेराइटर रविन्द्र जायसवाल ‘‘पप्पू जायसवाल‘‘ द्वारा फर्म के सीएसआर फण्ड से 1 लाख रुपए तथा एसके इन्टरप्राइजेज, गवर्नमेंट कान्ट्रेक्टर, प्रालि, हुमांयूपुर उत्तरी, गोरखपुर द्वारा कम्पनी के सीआरएस फण्ड से एक लाख का डिमाण्ड ड्राफ्ट महापौर सीताराम जायसवाल के कार्यालय कक्ष में नगर आयुक्त अवीनाश सिंह के समक्ष इस आशय से महापौर को दिया गया है कि उक्त धनराशि से नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हितों में इस धनराशि का उपयोग किया जाए।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर की पुलिस मेस में मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल ने लगाया चिकित्सा कैम्प
जिसपर महापौर द्वारा उक्त दोनों ठेकेदारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि इस धनराशि से स्वास्थ्य विभाग नगर निगम, गोरखपुर के ड्राइवर, सफाई कर्मचारियों आदि के हितों में व्यय करते हुए उन्हें सफाई से सम्बन्धित सुरक्षा किट, स्वच्छता के प्रहरी के रूप में अंग वस्त्र आदि दिया जाए। उक्त अवसर पर महापौर के साथ नगर आयुक्त अवनीश सिंह, पार्षद बृजेश सिंह ‘‘छोटू‘‘, आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘, जितेन्द्र चौधरी ‘‘जीतू‘‘, पार्षद प्रतिनिधि धमेन्द्र सिंह, महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, नगर आयुक्त के स्टेनों बृजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
अन्य न्यूज़












