प्रदेश कांग्रेस महामंत्री के मैरिज गार्डन पर कार्रवाई, कांग्रेस ने जलाए सिंधिया के पुतले

By दिनेश शुक्ल | Nov 21, 2020

ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक सिंह के थाटीपुर स्थित बालाजी गार्डन पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने शिवराज सरकार व ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलने का निर्णय लिया है। शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में आपात बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे सिंधिया के पुतले जलाए जाएंगे। इसके साथ ही शनिवार को फूलबाग पर शहर जिला कांग्रेस धरना देगी। बैठक में विधायक प्रवीण पाठक, डॉ.सतीश सिकरवार व सुरेश राजे भी मौजूद थे।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर के एमवाय अस्पताल से चोरी बच्चा आरोपी ने थाने में छोड़ा, पुलिस किया था इनाम घोषित

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में  कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उपचुनाव में डबरा(अजा) विधानसभा क्षेत्र से इमरती देवी व ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मुन्नाालाल गोयल की हार से ज्योतिरादित्य सिंधिया व भाजपा बौखला गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सिंधिया के इशारे पर सबसे पहले जिला प्रशासन ने अशोक सिंह व उनके परिवार को टारगेट किया है। उनकी पुश्तैनी जमीन पर बुलडोजर चलाकर राजनीतिक द्वेश की भावना से कार्रवाई की है। जिसका कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। इसी कड़ी में शुक्रवार, 20 नवंबर को शहर के 12 ब्लॉकों में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुतले जलाए गए। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज