अडाणी टोटल ने ओएनजीसी के पूर्व प्रमुख शशि शंकर को निदेशक मंडल में शामिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2022

नयी दिल्ली। अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शशि शंकर को निदेशक मंडल में बतौर स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि शंकर 31 मार्च, 2021 को ओएनजीसी के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

इसे भी पढ़ें: सोना कॉमस्टार ने अमेरिकी कंपनी सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया

उन्हें चार मई को एटीजीएल के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया। एटीजीएल ने कहा, नियुक्ति एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के बाद शशि शंकर को कंपनी के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र गैर-कार्यकारी) नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मुनव्वर राना ने शेयर की योगी की मां के साथ की फोटो, लिखा- इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं

शंकर एक अक्टूबर, 2017 से 31 मार्च, 2021 तक सार्वजानिक क्षेत्र की ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे। एटीजीएल उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले बुनियादी ढांचा से लेकर ऊर्जा कारोबार से जुड़े समूह तथा फ्रांस की टोटल की संयुक्त उद्यम है। यह संयुक्त उद्यम शहरों में गैस कारोबार के लिये बनाया गया। इसमें वाहनों को बेची जाने वाली सीएनजी तथा घरों में पाइप के जरिये पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला