सोना कॉमस्टार ने अमेरिकी कंपनी सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया

Sona Comstar
prabhasakshi

वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटर विकसित करने के लिए अमेरिका के स्टार्टअप सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है।

नयी दिल्ली। वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटर विकसित करने के लिए अमेरिका के स्टार्टअप सी-मोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रोस्टेटिक ड्राइव मोटरों का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। उसने कहा कि इस साझेदारी के तहत सोना कॉमस्टार, सी-मोटिव के नए वित्तपोषण दौर में भी शामिल होगी।

इसे भी पढ़ें: अडाणी पावर का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में उछलकर 4,645 करोड़ रुपये पर पहुंचा

सोना कॉमस्टार समूह में मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) किरण एम देशमुख ने कहा कि सी-मोटिव एक प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जो मोटर बनाने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक बल का उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटरों की तुलना में तकनीकी रूप से बेहतर और व्यावसायिक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों के विकास के साथ तेजी से बढ़ते ई-मोबिलिटी बाजार में यह एक बड़ा अवसर होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़