संजय राउत की पत्नी को समन भेजे जाने को आदित्य ठाकरे ने बताया राजनीति से प्रेरित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2020

मुंबई। युवा सेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी को समन भेजे जाने को सोमवार को ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’’ करार दिया। अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में वर्षा राउत से 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा, ‘‘ईडी का कदम राजनीतिक रूप से प्रेरित है। हम भयभीत नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: अशोक चव्हाण बोले, शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं, गठबंधन महाराष्ट्र तक ही सीमित

एमवीए (महा विकास आघाडी) सरकार स्थिर है।’’ ईडी अधिकारियों ने कहा था कि वर्षा राउत से कहा गया है कि मुंबई में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश हों। उन्होंने कहा कि यह तीसरा समन है। पहले दो बार समन किये जाने पर वह स्वास्थ्य कारणों से पेश नहीं हुई थीं। उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। ईडी वर्षा राउत से कुछ धन ‘‘हासिल’’ करने के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जो बैंक से कथित तौर पर बेईमानी से निकाल लिए गए थे।

प्रमुख खबरें

यदि आप पुरानी कार बेच या खरीद रहे हैं तो फिर ऐसे करें ओनरशिप ट्रांसफर

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review- क्या कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक जोड़ी को इंटरनेट ने पसंद किया?

Air Purifier: सीवियर AQI में राहत या धोखा? एयर प्यूरीफायर फ़िल्टर से जुड़ी पूरी जानकारी

क्यों Wagon R बना सबकी पसंदीदा हैचबैक? जानें कारण और फीचर्स